थाना प्रभारी उषा मरावी की सख्त कार्रवाई: जिओ टावर के पास पांच गिरफ्तार, यातायात नियम तोड़ने वालों पर भी कसा शिकंजा
जिओ टावर के पास से पांच गिरफ्तार, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सोहागपुर। थाना प्रभारी उषा मरावी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गत रात्रि में थाना क्षेत्र के गुंदरई रोड पर झगड़े की सूचना पर जिओ टावर के पास पहुंच कर देखा तो पांच लोग जिओ कर्मचारी से विवाद कर रहे थे। पुलिस ने शांति भंग होने के अंदेशे पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि जिओ कर्मचारियों ने बताया कि यह लोग टावर के पास मिले थे और आपस में विवाद करने लगे। पुलिस ने धारा 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के प्रावधानों के अनुसार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की और एसडीएम न्यायालय सोहागपुर में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है।
इसके अलावा, पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। पुलिस ने 37 प्रकरणों में 11700 रुपये का समन शुल्क वसूल किया है, जिसमें बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शामिल है।
थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया कि यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, ताकि सड़कों पर सुरक्षा और अनुशासन बना रहे। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाना जानलेवा हो सकता है, इसलिए सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।
थाना प्रभारी उषा मरावी की इस कार्रवाई से क्षेत्र में यातायात नियमों का पालन करने वालों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है। उनकी इस पहल की लोग तारीफ कर रहे हैं और उन्हें क्षेत्र की सुरक्षा के लिए एक प्रभावी अधिकारी के रूप में देखा जा रहा है।