तेज आवाज में गाना बजाना पड़ा भारी – कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत पुलिस ने डीजे वाहन जप्त किया

नर्मदापुरम। थाना कोतवाली पुलिस ने रविवार 21 सितंबर 2025 को कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डीजे साउंड सिस्टम सहित वाहन को जप्त किया। यह कार्रवाई साई दर्शन शॉपिंग मॉल के सामने मुख्य सड़क पर की गई।
जानकारी के अनुसार वाहन क्रमांक एमपी-04 जीबी-9952 में हनी डीजे संचालक हर्ष पटेल पिता तरुण पटेल (उम्र 24 वर्ष, निवासी विक्रम नगर वार्ड नं. 21 रसूलिया, नर्मदापुरम) एवं आपरेटर सचिन गौर पिता अशोक गौर (उम्र 33 वर्ष, निवासी नई बस्ती शाहगंज, जिला सीहोर) तेज आवाज में गाने बजा रहे थे।
पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दोनों के विरुद्ध धारा 07, 11, 15 मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 एवं धारा 66/192(ए), 198, 182ए(4), 179(1) मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इस्तगासा कायम किया। साथ ही संबंधित वाहन और डीजे साउंड सिस्टम को विधिवत जब्त कर लिया गया।
थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। आमजन से भी अपील है कि कानून का उल्लंघन करने वाले कार्यों से दूर रहें, अन्यथा इसी प्रकार की कार्यवाही की जाएगी।
इसे भी पढ़ें-इटारसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 59.4 लीटर अवैध शराब के साथ स्कूटी जप्त, आदतन अपराधी गिरफ्तार







