शिक्षा/नौकरी
तेंदूखेड़ा छोटा जनशिक्षा केंद्र में समीक्षा बैठक आयोजित

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर)। चीचली विकासखंड के जनशिक्षा केंद्र तेंदूखेड़ा छोटा में विगत दिवस जनशिक्षा केंद्र स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शैक्षणिक गतिविधियों, छात्र मूल्यांकन और विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के प्रमुख बिंदु
- सभी विद्यालयों में बाल मोगली उत्सव का आयोजन।
- कक्षा 3 से 8 तक के छात्रों का मासिक मूल्यांकन।
- ओलंपियाड, NMMSS और नवोदय परीक्षा की तैयारी पर विशेष जोर।
- छात्रों से एट ग्रेड बुक्स पर कार्य और श्रुतलेख का अभ्यास।
- “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण।
- चाइल्ड ट्रैकिंग ऐप के जरिए 6 से 18 आयु वर्ग के नामांकित व गैर-नामांकित बच्चों का सर्वे।
- छात्रों के बैंक खातों को एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर अपडेट करना।
- एफएलएन (FLN) मेला, बैगलेस डे और अभ्यास पुस्तिका पर कार्य।
अधिकारियों के निर्देश
- जनशिक्षक संजय सोनी ने उपरोक्त गतिविधियों पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए।
- नवभारत साक्षरता सह-समन्वयक देवकरण रजक ने ग्राम बसाहटों में असाक्षरों का 100% सर्वे करने पर जोर दिया।
- जनशिक्षा केंद्र प्रभारी सतेंद्र सिंह कौरव ने सभी शालेय गतिविधियों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
शिक्षकगण रहे उपस्थित
बैठक में प्रधान पाठक आर.एस. ठाकुर, रामदास श्रीवास, देवेंद्र नाथ, हरप्रसाद ठाकुर, कमलेश गौंड, साक्षी वैद्य, रामप्रसाद ऊईके, राघवेंद्र राजपूत, देवराज गुर्जर, लक्ष्मी विश्वकर्मा, संजय वाडिवे, महेश गौंड, अविनाश गौंड, अशोक ठाकुर, बाबूलाल मेहरा, आयुषी लोहिया, नवनीत मेहरा, राकेश मेश्राम, अनुज ऊईके, सत्यम सोनी, राजकुमार ठाकुर, राधेश्याम कौरव, अरविंद कौरव, विष्णु प्रसाद कटारे, राजश्री बेलवंशी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।