तालाब में डूबने से 7 साल के बच्चे और युवक की मौत, गोटेगांव क्षेत्र का दर्दनाक हादसा

नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भामा में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत के पास बने तालाब में 7 वर्षीय मासूम तनिष्क ठाकुर डूब गया। उसे बचाने उतरे 45 वर्षीय युवक महेश यादव भी गहरे पानी में समा गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है।
हादसे का विवरण
जानकारी के मुताबिक, बालक तनिष्क ठाकुर अपने पिता हरिशंकर ठाकुर के साथ खेत गया हुआ था। खेत के पास बने तालाब की ओर खेलते-खेलते चला गया। जब पिता और उनके साथी महेश यादव ने बच्चे को तालाब के पास जाने से रोका, तभी अचानक तनिष्क का पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगा।
तनिष्क को बचाने के लिए महेश यादव तालाब में उतर गए, लेकिन तालाब का जलस्तर गहरा होने की वजह से वे भी पानी में डूब गए। देखते ही देखते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही गोटेगांव पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों मृतकों का पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जांच जारी है।
गांव में मातम का माहौल
इस हृदयविदारक घटना से ग्राम भामा सहित पूरे गोटेगांव क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने बताया कि तनिष्क परिवार का इकलौता बेटा था और उसकी असमय मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। वहीं, महेश यादव को लोग मिलनसार और मददगार स्वभाव का बताते हैं।