तांत्रिक के कहने पर दादा ने अपने ही पोते की कर दी बलि, सिर-हाथ-पैर अलग कर पॉलिथीन में लपेटा!

प्रयागराज: प्रयागराज के करेली इलाके से एक हैरतअंगेज और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 11वीं कक्षा के एक मासूम छात्र की उसके अपने दादा ने नृशंस हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक तांत्रिक के बहकावे में आकर अंधविश्वासवश में अपने ही पोते की नरबलि दे दी। हत्या के बाद उसने लाश के टुकड़े-टुकड़े करके उन्हें अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया।
क्या है पूरा मामला? (Prayagraj Shocking News)
मंगलवार को प्रयागराज के औद्योगिक क्षेत्र में एक पॉलिथीन में लिपटा हुआ शव मिला। जब पुलिस ने पॉलिथीन खोली तो अंदर से एक नाबालिग का कटा हुआ धड़ मिला। शव का सिर और हाथ-पैर गायब थे। पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। फुटेज से पता चला कि एक शख्स स्कूटी पर सवार होकर पॉलिथीन का बंडल फेंककर भाग गया था। स्कूटी का पता लगाकर पुलिस ने शरण सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया। हैरानी की बात यह थी कि शरण सिंह मृतक छात्र पीयूष का रिश्ते में दादा लगता था।
तांत्रिक के बहकावे में आकर किया हमला (Tantrik Baba Crime)
पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आरोपी शरण सिंह ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि कुछ समय पहले उसके अपने बेटे और बेटी ने आत्महत्या कर ली थी। इस हादसे के बाद से वह गहरे डिप्रेशन में था। इस दौरान वह एक तांत्रिक के संपर्क में आया। तांत्रिक ने उसे बताया कि अगर वह अपने बेटे-बेटी की उम्र के किसी किशोर की बलि दे देगा, तो उसके सारे ग्रहदोष और कष्ट दूर हो जाएंगे। इसी अंधविश्वास के चलते उसने मंगलवार सुबह स्कूल जा रहे अपने पोते पीयूष का अपहरण कर लिया और उसकी जान ले ली।
परिवार पर टूटा कहर (Family Tragedy)
मृतक पीयूष उर्फ यश करेली के सदियापुर का रहने वाला था और सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर में 11वीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका था और वह अपनी मां कामिनी के साथ रहता था। मां ने बताया कि पीयूष सुबह स्कूल के लिए निकला था, लेकिन वह वहां पहुंचा ही नहीं। परिवार उसे ढूंढ ही रहा था कि उन्हें इस सदमे से देने वाली खबर का पता चला।
पुलिस ने बरामद किए शव के अंग (Police Investigation)
आरोपी शरण सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर करेहदा जंगल से पीयूष का कटा हुआ सिर और हाथ-पैर बरामद कर लिए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ जारी रखे हुए है और उस तांत्रिक की तलाश भी कर रही है, जिसके इशारे पर यह जघन्य कृत्य अंजाम दिया गया।