तमिलनाडु में डकैती के दो आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार — 10 किलो सोना, ₹3 लाख कैश और पिस्टल बरामद, 10 करोड़ की लूट का पर्दाफाश
तमिलनाडु में 10 किलो सोना लूटने वाले दो आरोपी मध्यप्रदेश के बड़वानी से गिरफ्तार। पुलिस ने ₹10 करोड़ का सोना, ₹3 लाख कैश और एक पिस्टल बरामद की। सेंधवा और तमिलनाडु पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बड़ा खुलासा।

बड़वानी।
मध्यप्रदेश पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु में हुई करोड़ों की डकैती का पर्दाफाश किया है। बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से करीब 10 किलो सोना, ₹3 लाख नकद, एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। बरामद सोने की बाजार कीमत करीब ₹10 करोड़ बताई जा रही है।
तमिलनाडु के व्यापारी से लूटा था सोना
पुलिस के मुताबिक, तमिलनाडु के समम्यापूरा जिले में एक सोने के व्यापारी के घर हाल ही में डकैती हुई थी। इस वारदात में कुल सात आरोपी शामिल थे, जो सभी राजस्थान निवासी बताए जा रहे हैं। उन्होंने व्यापारी से लगभग 10 किलो सोना लूटा था।
तमिलनाडु पुलिस ने पहले ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो आरोपी फरार थे।
एमपी पुलिस की चौकसी से मिली सफलता
शनिवार को निमाड़ रेंज डीआईजी के निर्देश पर सेंधवा और नागलवाड़ी थाना पुलिस ने बालसमद जांच चौकी पर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान दो संदिग्ध युवक इंदौर जाने वाली बस में सवार मिले। पूछताछ में दोनों की पहचान तमिलनाडु डकैती कांड के फरार आरोपियों के रूप में हुई।
दोनों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और तलाशी के दौरान भारी मात्रा में सोना व नकदी बरामद हुई।
सोना बिस्कुट के रूप में भी बरामद
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों ने लूटे गए कुछ सोने को पिघलाकर बिस्कुट (Gold Biscuits) का रूप दे दिया था, ताकि पहचान छिपाई जा सके। लेकिन पुलिस ने वह भी जब्त कर लिया।
एसडीओपी सेंधवा अजय वाघमारे ने बताया कि जब्त सोने का वजन 9 किलो 432 ग्राम है और इसकी कुल कीमत करीब ₹10 करोड़ आँकी गई है।
पुलिस टीम को मिलेगी प्रशंसा
इस संयुक्त कार्रवाई में सेंधवा शहर पुलिस, ग्रामीण थाना पुलिस और तमिलनाडु पुलिस की टीम शामिल रही। दोनों राज्यों की संयुक्त मेहनत से यह बड़ी सफलता मिली है। अब दोनों आरोपियों को आगे की पूछताछ के लिए तमिलनाडु पुलिस को सौंपा जाएगा।