तपोनिष्ठ पं. सुंदरलाल श्रीधर स्मृति राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित

गाडरवारा (अब्दुल फिरोज खान बबलू) । आज़ादी के शताब्दी वर्ष की ओर बढ़ता देश , वर्तमान परिदृश्य,अपेक्षित प्राथमिकताएं… यह विषय था स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, गांधीवादी सर्वोदय कार्यकर्ता एवं आजन्म स्वदेशी एवं खादी के प्रति प्रबल आग्रही रहे तपोनिष्ठ पं सुंदरलाल श्रीधर की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का।
प्रदेश के लगभग प्रत्येक जिले से 200 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। निर्णायक मंडल ने उनमें से 6 प्रविष्टियों को पुरस्कार के योग्य पाया। समस्त विजेताओं को ज्ञान तीर्थ सप्रे संग्रहालय, भोपाल में आयोजित एक समारोह में पुरस्कृत किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि थे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय,भोपाल के कुलगुरु श्री विजय मनोहर तिवारी। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे सेज विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संजीव अग्रवाल। अध्यक्ष की आसंदी पर विराजमान थे मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ विकास दवे। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ क्रमशः 4 हजार ,2हजार 5 सौ, 1 हजार 5 सौ रुपये प्रदान किया गए। सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र के साथ 5 सौ रुपये प्रत्येक प्रदान किए गए।
पुरस्कार विजेता युवा…
प्रथम स्थान – अक्षत पटेल,गाडरवारा
द्वितीय स्थान – शुभम सक्सेना,भोपाल
तृतीय स्थान -मंजू महेड़िया,भोपाल
सांत्वना पुरस्कार श्रुति दुबे,भोपाल
उमेश पंसारी,सीहोर एवं महक हिरवे,भोपाल को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर ख्यात इतिहासकार शंभुदयाल गुरु,ख्यात रंगकर्मी श्री राजीव वर्मा, सप्रे संग्रहालय के संस्थापक संयोजक पद्मश्री विजय दत्त श्रीधर साहित्य बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।







