मध्य प्रदेश
ड्रीम इंटरनेशनल स्कूल में परम पूजनीय श्री दादाजी गुरु का आशीर्वाद एवं पौधारोपण कार्यक्रम

मतदाता सनी लालवानी
नर्मदापुरम।
24 सितंबर 2025 को ड्रीम इंटरनेशनल स्कूल नर्मदापुरम में परम पूजनीय श्री दादाजी गुरु बच्चों को आशीर्वाद देने पधारे। दादा गुरु जी ने बच्चों को नर्मदा नदी और प्रकृति के महत्व के बारे में जानकारी दी और सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।
पौधारोपण का विशेष कार्यक्रम
दादा गुरु जी ने स्कूल प्रांगण में पौधा रोपण भी किया, ताकि बच्चों में पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के प्रति जागरूकता बढ़ सके।
इस अवसर पर नर्मदापुरम नगर एसडीओपी श्री पाठक जी ने भी पौधारोपण कर बच्चों के बीच जागरूकता का संदेश दिया।
स्कूल प्रबंधन और स्टाफ की सहभागिता
कार्यक्रम में टीम इंटरनेशनल स्कूल संचालिका श्रीमती आरती भावसार और श्री राहुल भावसार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे। बच्चों ने अपने दादा गुरु जी का हृदय से आभार व्यक्त किया।
सामाजिक और शैक्षिक महत्व
- बच्चों में प्रकृति और नदी संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना।
- स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना।
- आचार्य और स्टाफ की सहभागिता से नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षा को बढ़ावा देना।