टीवीएन स्कूल में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित

शिक्षक दिवस गाडरवारा। स्थानीय टैगोर विध्या निकेतन स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में इनर व्हील क्लब द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अंकिता जैन ने की, जबकि विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती गुंजन पाठक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। समिति से श्रीमती रिमझिम जैन (सचिव), श्रीमती विशाखा कटहल, श्रीमती खुशी जैन, श्रीमती सुरभि बंसल, श्रीमती निधि लूनावत सहित अन्य सदस्य भी शामिल हुए।
समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं को प्रेरणादायी प्रसंग सुनाए गए, जिससे उन्हें शिक्षा के महत्व और शिक्षक-विद्यार्थी संबंधों की गहराई को समझने का अवसर मिला।
Also Read-गाडरवारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियारों के साथ आरोपी गिरफ्तार
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के अमूल्य योगदान को सम्मानित करना और विद्यार्थियों के जीवन में उनके मार्गदर्शन की भूमिका को रेखांकित करना रहा। समारोह की सभी ओर सराहना हो रही है।
Get Buds N1 Pro @ Rs 1394 Worth Rs 4999 only on boAt
Use Code: GET7 to avail this offer
*SHOP NOW!*
https://bitli.in/3er2Ky5