जैन समाज ने धूमधाम से मनाया क्षमा वाणी महापर्व, शोभायात्रा से लेकर सामूहिक क्षमा याचना तक रहे विशेष आयोजन
जैन समाज द्वारा क्षमा वाणी महापर्व का आयोजन बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ किया गया।

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सोहागपुर। जैन धर्म के प्रमुख पर्व पर्युषण महापर्व के समापन के उपरांत परंपरा अनुसार जैन समाज द्वारा क्षमा वाणी महापर्व का आयोजन बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ किया गया। समाज के श्रावक-श्रेष्टि परिवारों ने इसमें सक्रिय सहयोग दिया।
भव्य शोभायात्रा निकली
प्रातःकाल मोर क्षली चौक स्थित जैन मंदिर से भगवान श्री जी की भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली गई। भगवान श्री जी को विमान में विराजमान कर नगर के प्रमुख मार्गों से शोभायात्रा गुजरी। सैकड़ों समाजजन भक्ति और जयकारों के साथ इसमें शामिल हुए। रास्ते में श्रद्धालुओं और श्रावक परिवारों द्वारा मंगल आरती कर भगवान का स्वागत किया गया। नगर के व्यापारी और जनप्रतिनिधियों ने भी अगवानी कर पुण्य अर्जित किया।
सामूहिक क्षमा याचना का आयोजन
दोपहर 12 बजे परमशी गार्डन में सामूहिक क्षमा वाणी पर्व का आयोजन हुआ। समाज के वरिष्ठजनों और सभी उपस्थित सदस्यों ने विगत वर्ष में हुई भूल-चूक के लिए हृदय से क्षमा याचना की। वक्ताओं ने कहा कि जैन धर्म में क्षमा वाणी को विश्व शांति का महामंत्र बताया गया है। क्षमा धारण करने से जीवन के बड़े से बड़े विवाद का समाधान संभव है।
विशेष आयोजन और सम्मान समारोह
इस अवसर पर समाज की नवीन परिचायिका पुस्तिका का विमोचन वरिष्ठजन मुन्नालाल जैन एवं अध्यक्ष संतोष जैन द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भजन, नाट्य मंचन, प्रतियोगिताएँ, खेल व विभिन्न गेम्स आयोजित हुए।
वात्सल्य भोज का आयोजन भी हुआ, जिसमें समाजजन ने सामूहिक रूप से भोजन ग्रहण किया। इसके साथ ही समाज के वरिष्ठजनों, विद्यासागर पाठशाला के शिक्षकगण और मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
समाज के गणमान्यजन हुए उपस्थित
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन मुन्नालाल जैन, डॉ. आर.के. जैन, एन.सी. जैन, दीपक जैन (अध्यक्ष अधिवक्ता संघ), डॉ. प्रदीप जैन, नरेंद्र गोयल, विकास जैन, प्रवीण जैन, प्रभाकर जैन, अरुण जैन, सिंघाई प्रदीप जैन, पवन जैन, अध्यक्ष संतोष जैन, सचिव आलोक जैन, नीरज जैन, अभिषेक जैन, आर.एल. जैन, अमित मोदी, राजा जैन, संदेश जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का संचालन कृतिका जैन, निधि जैन एवं अभिषेक जैन ने किया। अंत में समाज अध्यक्ष संतोष जैन ने पर्युषण महापर्व और क्षमा वाणी पर्व के सफल आयोजन हेतु सभी का आभार प्रकट किया।