जैन समाज ने क्षमावाणी पर्व के साथ पर्यूषण महापर्व का किया समापन

गाडरवारा। जैन समाज द्वारा आयोजित पर्यूषण महापर्व का समापन क्षमावाणी पर्व के साथ सानंद संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री जी का अभिषेक, शांति धारा और महाआरती की गई। इसके बाद श्री जी को रजतमय विमान में विराजमान कर आर्यिका माताजी एवं समाज के सभी वर्गों की उपस्थिति में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा का समापन वीर विद्यानिलय में हुआ, जहां गुरु मां के मंगल प्रवचन का सभी श्रद्धालुओं ने धर्मलाभ लिया। तपस्वी भाई-बहनों ने गुरु मां के समक्ष श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान चातुर्मास समिति द्वारा सभी तपस्वियों का सम्मान किया गया।
क्षमा पर्व के अवसर पर समाजबंधुओं ने विगत वर्ष में हुई जाने-अनजाने भूलों के लिए एक-दूसरे से क्षमा याचना की और सामूहिक रूप से क्षमावाणी पर्व मनाया। कार्यक्रम के अंत में तपस्वियों ने पारणा कर अपने व्रत का समापन किया।