जीनियस प्लानेट में बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा उत्सव धूमधाम से मना

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी। आज जीनियस प्लानेट स्कूल में दशहरा एक्टिविटी को पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्री प्राइमरी से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थी राम, लक्ष्मण, सीता जी एवं हनुमान की वेशभूषा में आये कक्षा तीसरी से पांचवी तक विद्यार्थियों आर्ट एंड क्राफ्ट के द्वारा तीर कमान, सजावट की सामग्री, दशहरा शुभकामनायों के ग्रीटिंग कार्ड्स तथा कक्षा छटवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने रावण के आभूषण, कपडे बनाए तथा कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं केविद्यार्थियों ने रावण के दस सिर एवं 15 फिट का रावण बनाया। दशहरा उत्सव को रोमांचक और मनोरंजक बनाने के लिए सभी विद्यार्थियों ने शानदार गरबा किया। इस मौके पर संचालक द्वय जाफ़र एवं मनीता सिद्दीकी ने बताया कि इस तरह से सभी त्यौहार मनाने का उद्देश्य विद्यार्थियों में सभी धर्मों के प्रति आस्था एवं जानकारी प्रदान करना है। इस उत्सव को सफल बनाने में स्कूल के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।