मध्य प्रदेश
जीएसटी घटने के बाद सांची दुग्ध उत्पाद होंगे सस्ते, सोमवार 22 सितम्बर से मिलेगा लाभ

संवाददाता सनी लालवानी इटारसी
सांची पनीर एक किग्रा. जिसकी वर्तमान उपभोक्ता दर 380 रूपए 5 प्रतिशत जीएसटी सहित है, अब जीएसटी शून्य होने पर उपभोक्ता दर 362 रूपए अर्थात पनीर 18 रूपए किलो सस्ता मिलेगा।
सांची घी एक किग्रा. की वर्तमान उपभोक्ता दर 630 रूपए 12 प्रतिशत जीएसटी सहित है, अब जीएसटी 5 प्रतिशत होने से उपभोक्ता दर 590 रूपए अर्थात घी 40 रूपए सस्ता मिलेगा।
सांची टेबिल बटर पर जीएसटी में 7 प्रतिशत की कमी तथा सांची आइक्रीम पर जीएसटी में 13 प्रतिशत की कमी का भी पूरा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा।







