जिले में नवागत कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने ली अधिकारियों की प्रथम बैठक

संवाददाता पूजा मालवीय
नरसिंहपुर । नवागत कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों से परिचय और जिले की सामान्य जानकारी हेतु बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों परिचय लेते हुए आगामी कार्यों, कार्यक्रमों, जन कल्याणकारी योजनाओं का जायजा लिया।
जिले के शत प्रतिशत हितग्राहियों को मिले शासकीय योजनाओं का लाभ
कलेक्टर मैडम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिले के पात्र समस्त हितग्राहियों को मिले, इसके लिए सभी अधिकारी अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्रीमती सिंह ने जिले में स्वच्छता विशेष ध्यान देने हेतु अधिकारियों का आवश्यक निर्देश भी दिए। साथ ही शासकीय कार्यालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण करने में तेजी लाने को कहा और बताया की 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्पेशल कैम्पेन 5.0 के अनुसार राज्य शासन द्वारा भी उक्त अभियान की तर्ज पर प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों में 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस अभियान का उद्देश्य लंबित प्रकरणों और अपीलों का पारदर्शी निपटारा करना है। अंत में कलेक्टर मैडम ने शासन द्वारा जारी निर्देशों का क्रियान्वयन करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए।