ताजा खबरेंमध्य प्रदेश

जर्जर स्कूल भवन के पुनर्निर्माण की मांग पर उपवास

मेहरागांव की सरपंच माया विश्वकर्मा व ग्रामीणों ने नरसिंहपुर में किया विरोध

नरसिंहपुर (Madhya Pradesh News): ग्राम मेहरागांव की सरपंच माया विश्वकर्मा और ग्रामीणों ने जर्जर स्कूल भवन के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर जिला मुख्यालय के सुभाष पार्क चौराहे पर गांधी जयंती के अवसर पर एक दिवसीय उपवास रखा।

सुबह से शाम तक उपवास

ग्राम सरपंच माया विश्वकर्मा और ग्रामीण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक “सुभाष पार्क नरसिंहपुर” पर बैठकर शांतिपूर्ण उपवास करते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि गांव का स्कूल भवन पूरी तरह जर्जर हालत में है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है।

कई आवेदन के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

सरपंच माया विश्वकर्मा का कहना है कि जर्जर स्कूल भवन के पुनर्निर्माण को लेकर वह पहले भी जनसुनवाई और प्रशासनिक स्तर पर कई आवेदन दे चुकी हैं, लेकिन अब तक शासन-प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई।

ग्रामीणों की अपील

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बच्चों के भविष्य और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द स्कूल भवन का पुनर्निर्माण कराया जाए, ताकि सरकारी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो और गांव के बच्चों को सुरक्षित माहौल मिल सके।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!