जय भोले दुर्गा उत्सव समिति का विशेष आयोजन, एक पंडाल में मां काली के 108 स्वरूपों के दर्शन

संवाददाता पूजा मालवीय
जनता एक्सप्रेस करेली : इस वर्ष नवरात्रि का शुभारंभ 22 सितंबर से हो गया है, जिले में सेकडो स्थानों पर माता रानी के पंडाल सजे है कहीं मनमोहक झांकियां से माता का दरबार सजाया गया है तो कहीं वैष्णो देवी मंदिर का सजीव अनुभव देने के लिए गुफा बनाई गई है तो कहीं तरह तरह ही लाइटिंग से दरबार सजाया गया है।
लेकिन जिले में पहली बार माता काली के 108 स्वरूपों को एक ही पंडाल में विराजित किया गया है, वैसे तो जय भोले दुर्गा उत्सव समिति करेली द्वारा हर वर्ष माता काली को बड़ी ही भव्यता के साथ विराजित किया जाता है पर इस वर्ष महीनो पहले से इस विशेष स्थापना की तैयारी शुरू हो गई थी।
हर रोज हजारों की संख्या में जुट रहे है श्रद्धालु
जय भोले दुर्गा उत्सव समिति का आयोजन अद्वतीय आस्था का केंद्र बना हुआ है, माता के 108 स्वरूपों को देखने हजारों की संख्या में दूर दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे है। एक अनुमान के अनुसार आज पंचमी के दिन से श्रद्धालुओं की ये भीड़ कई गुना तक बढ़ने के आसार है। इस आयोजन में न केवल आम जन मानस बल्कि जन प्रतिनिधि, राजनेता का भी तांता लगा हुआ है,
तृतीय दिवस की महाआरती में पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रामसनेही पाठक, नपा अध्यक्षा श्रीमती सुशीला ममार ने भाग लेकर धर्म लाभ अर्जित किया, इसके अलावा सोशल मीडिया, लोकल यूट्यूब चैनल भी करेली के इस विशेष पंडाल से सुर्खियां बटोर रहे है। माता काली को समर्पित सप्तमी के दिन माता के दरबार में श्रद्धालुओं का असीमित जमघट होना संभावित है। जय भोले दुर्गा उत्सव समिति के इस आयोजन के चलते करेली में रौनक और हर्ष उल्लास का माहौल है।
आयोजन में पड़ रही वारिश की खलिल
क्षेत्र में 2 दिन से रूक रूक कर बारिश हो रही है, जिससे दूर दराज के श्रद्धालु माता रानी के दर्शन के लिए नहीं निकल पा रहे है। अगर वारिश न हो तो श्रद्धालुओं की भीड़ कई गुना तक बढ़ सकती है। आज रात जब ये समाचार लिखा जा रहा है तब भी वारिश जारी है जिसके असर निश्चित तौर पर शहर की गलियों में देखा जा सकता है।