जबलपुर: साइकिल चोर ‘भूत’ रंगे हाथों पकड़ा, भीड़ ने कर दी जमकर धुनाई

जबलपुर। शनिवार दोपहर बड़ा पत्थर क्षेत्र में उस समय हंगामा मच गया, जब लोगों ने एक साइकिल चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी की पहचान महेश उर्फ भूत के रूप में हुई है। गुस्साई भीड़ ने पहले उसकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया।
CCTV फुटेज से खुली पोल
जानकारी के अनुसार, बड़ा पत्थर क्षेत्र निवासी कमलेश चौधरी की एमपी ऑनलाइन की दुकान है। शुक्रवार रात उनकी दुकान के बाहर खड़ी साइकिल चोरी हो गई थी। जब उन्होंने CCTV फुटेज देखा, तो उसमें इलाके का ही रहने वाला महेश उर्फ भूत साफ नजर आया।
भीड़ ने पकड़कर की पिटाई
शनिवार दोपहर करीब 1 बजे महेश क्षेत्र में घूमता दिखा। जैसे ही दुकानदारों और स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ी, उन्होंने उसे घेर लिया। देखते ही देखते भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई कर दी और बाद में पुलिस को सौंप दिया।
आरोपी पर पहले से हैं केस
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना पुलिस का कहना है कि महेश उर्फ भूत के खिलाफ पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं। अब उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।