जबलपुर में सनसनी: तम्बाकू न देने पर युवक की बेरहमी से हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
गौरीघाट के झंडा चौक पर चाकू से वार कर ली जान, पुलिस ने बटनदार चाकू और स्कूटी भी जब्त की

जबलपुर (मध्यप्रदेश): शहर के गौरीघाट इलाके में तम्बाकू न देने पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना 30 अगस्त 2025 की है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण
घटना झंडा चौक के पास स्थित पटेल भोजनालय के सामने हुई। होटल संचालिका रत्नी बाई पटेल ने बताया कि वे अपने होटल में ग्राहकों को नाश्ता दे रही थीं, तभी जिलहरी मोड़ की ओर से एक युवक सड़क पर बैठा और फिर वहीं लेट गया। उसके दाहिने पैर से खून बह रहा था। एम्बुलेंस के आने से पहले ही युवक की मौत हो गई। मृतक की उम्र लगभग 25 से 26 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
जांच में हुआ खुलासा
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा। पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की मदद ली गई। जांच में सामने आया कि आरोपी प्रेम बेन, आकाश चौधरी और तरुण करियार ने युवक से तम्बाकू मांगा था, और न देने पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 पल्लवी शुक्ला तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एम.डी. नागोतिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ग्वारीघाट सुभाष चंद बघेल की टीम ने त्वरित कार्रवाई की।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त बटनदार चाकू और फरारी के दौरान इस्तेमाल की गई एक्सेस स्कूटी (एमपी 20 एसएस 7281) भी जप्त की गई।
Also Read-नरसिंहपुर की महिला नाबालिग भांजे को लेकर जबलपुर में एटीएम लूटने पहुंची, सीसीटीवी से पकड़ी गई
लोगों में दहशत और आक्रोश
तम्बाकू जैसी छोटी सी बात पर युवक की हत्या ने लोगों को झकझोर दिया है। घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।