मध्य प्रदेशराष्ट्रीय

जबलपुर में बना एमपी का सबसे लंबा फ्लाईओवर, वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर रखा गया

नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया लोकार्पण, 2000 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात

जबलपुर। मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक नगरी जबलपुर को सोमवार को बड़ी सौगात मिली। यहाँ प्रदेश का सबसे लंबा फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसका लोकार्पण किया। इस फ्लाईओवर को वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर समर्पित किया गया है, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी उनकी शौर्यगाथा से प्रेरित हों।

लोकार्पण समारोह महानद्दा में आयोजित किया गया, जहां मंच पर जबलपुर सांसद आशीष दुबे, कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे। यह फ्लाईओवर 1150 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है और इसे राज्य का सबसे लंबा फ्लाईओवर माना जा रहा है।

गडकरी ने दी कई सौगातें

लोकार्पण समारोह के मंच से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों को लेकर कई घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि –

  • जबलपुर और भोपाल के बीच नया हाईवे बनाया जाएगा। इसकी लंबाई करीब 235 किलोमीटर होगी और लागत लगभग 1500 करोड़ रुपये अनुमानित है।
  • जबलपुर में दो रोपवे परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई।
  • इसके अलावा उन्होंने 2000 करोड़ से ज्यादा लागत वाली सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।

सांसद ने रखी बांधवगढ़ रोड की मांग

कार्यक्रम में जबलपुर सांसद आशीष दुबे ने मंच से केंद्रीय मंत्री के सामने एक महत्वपूर्ण मांग रखी। उन्होंने कहा कि जबलपुर से बांधवगढ़ तक सीधी सड़क बनाई जाए, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी।

607 करोड़ से बनेगा रिंग रोड का अंतिम हिस्सा

फ्लाईओवर के लोकार्पण के साथ ही गडकरी ने अमझर–बरेला रोड फोर लेन रिंग रोड निर्माण के पांचवें हिस्से का भी शिलान्यास किया। यह हिस्सा लगभग 18 किलोमीटर लंबा होगा और इसकी लागत 607 करोड़ रुपये है।

रिंग रोड की कुल लंबाई 114 किलोमीटर है। इसके चार हिस्सों में काम पहले ही शुरू हो चुका है, जबकि पांचवें हिस्से की मंजूरी अब मिल गई है। इसके पूरा होने से जबलपुर शहर में यातायात का दबाव काफी कम होगा।

रीवा–लखनादौन राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा इंतजाम

गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से रीवा से लखनादौन (एनएच-30) मार्ग पर हादसों को रोकने के लिए विशेष पहल की जा रही है। इस मार्ग पर 230 करोड़ रुपये की लागत से अंडरपास और ओवरब्रिज बनाए जाएंगे।

फ्लाईओवर से घटेगी दूरी, बढ़ेगी रफ्तार

जबलपुर के विभिन्न इलाकों तक पहुंचने के लिए इस फ्लाईओवर को आठ लेग (खंड) में बांटा गया है। इससे न सिर्फ शहर के अंदरूनी इलाकों तक पहुंचना आसान होगा बल्कि बाहर जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।

फ्लाईओवर से जुड़े प्रमुख क्षेत्र

  • लेग-1 : दमोहनाका से दमोह रोड – विजय नगर, यादव कॉलोनी, एसबीआई चौक, पाटन बायपास
  • लेग-2 : दमोहनाका से खजरी बायपास – आधारताल, कृषि विश्वविद्यालय, कटनी रोड
  • लेग-3 : रानीताल से गढ़ा – मदन महल स्टेशन, मेडिकल कॉलेज, विजय नगर
  • लेग-4 : मालवीय चौक से बड़ा फुहारा – गोलबाजार, हाई कोर्ट, स्टेडियम
  • लेग-5 : मदन महल स्टेशन से शास्त्री ब्रिज – नेपियर टाउन, होमसाइंस कॉलेज, भंवरताल पार्क
  • लेग-6 : स्नेह नगर लिंक रोड – गुलौआ चौक, गढ़ा, यादव कॉलोनी
  • लेग-7 : गोरखपुर, सिविक सेंटर – सदर, सिविल लाइन, गौरीघाट
  • लेग-8 : मेडिकल कॉलेज से तिलवारा घाट – भोपाल, नागपुर, भेड़ाघाट, शक्ति नगर

क्षेत्रीय विकास में मील का पत्थर

फ्लाईओवर और रिंग रोड परियोजना को जबलपुर और आसपास के क्षेत्र के लिए विकास का बड़ा कदम माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे न सिर्फ यातायात व्यवस्था सुधरेगी बल्कि औद्योगिक और पर्यटन क्षेत्र को भी बड़ा लाभ मिलेगा।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!