जबलपुर: फ्लाईओवर पर रील बनाना माही शुक्ला को पड़ा भारी, पुलिस ने की कार्रवाई

जबलपुर। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े और हाल ही में शुरू हुए फ्लाईओवर पर रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करना किन्नरों को महंगा पड़ गया। फिल्मी गीतों की धुन पर डांस कर रहे किन्नरों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए किन्नर माही शुक्ला और उसके साथियों को हिरासत में लिया।

पुलिस ने न केवल उनका चालान काटा बल्कि सोशल मीडिया पर उनसे एक जागरूकता वीडियो भी पोस्ट कराया। इस वीडियो में किन्नर माही शुक्ला लोगों से अपील करते हुए नजर आईं कि “फ्लाईओवर रील बनाने की जगह नहीं है, लोग नियम न तोड़ें और फ्लाईओवर को फ्लाईओवर ही रहने दें।”

फ्लाईओवर पर रील बनाने का बढ़ा चलन
गौरतलब है कि जबलपुर में बने प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर का लोकार्पण 23 अगस्त को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया था। इसके बाद से ही फ्लाईओवर पर रील बनाने और वीडियो शूट करने का ट्रेंड बढ़ गया। सैकड़ों लोग यहां रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने लगे।
माही शुक्ला की रील देखने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस की सख्ती
अब पुलिस ने फ्लाईओवर पर रील बनाने वालों और हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह फ्लाईओवर आवागमन के लिए बना है, न कि मनोरंजन या रील शूट करने के लिए।








