‘चोली के पीछे क्या है’ गाना गाने पर युवक गिरफ्तार, युवतियों से छेड़छाड़ का आरोप

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां सड़क से गुजर रही लड़कियों को देख फिल्मी गीत “चोली के पीछे क्या है” गाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना राजपुर चुंगी स्थित गौरव स्वीट्स के पास बुधवार शाम की है।
लड़कियों को देखकर गाने लगा फिल्मी गीत
पुलिस के अनुसार, युवक राह चलती युवतियों को देखकर तेज आवाज में अश्लील गीत गा रहा था, जिससे युवतियों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। पुलिस टीम पास ही मौजूद थी। उन्होंने युवक से मजाकिया लहजे में पूछा – “क्या यहां कोई शूटिंग हो रही है? या तुम सिंगर हो?” इस पर युवक कुछ जवाब नहीं दे पाया और पसीना-पसीना हो गया।
पुलिस ने दबोचा, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
युवक की हरकत को छेड़छाड़ मानते हुए पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया और थाने ले आई। थाने पहुंचने पर पुलिस ने कहा – “अब गाना गाओ”, लेकिन उसका गला सूख गया और वह घबराकर माफी मांगने लगा। पुलिस ने उसे शांतिभंग और सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
आरोपी की पहचान
आरोपी की पहचान रिजवान कुरैशी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।
पुलिस की अपील
आगरा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि इस तरह की हरकतें न केवल शर्मनाक हैं, बल्कि कानूनी कार्रवाई का कारण भी बन सकती हैं। सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं से छेड़छाड़ या अश्लील गाना गाना कानूनन अपराध है।