मध्य प्रदेश
चंबल नदी में रोमांच: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद चलाई बाइक बोट, प्राकृतिक सौंदर्य का लिया आनंद
प्राकृतिक नजारों का लिया आनंद, खुद चलाई बाइक बोट

संवाददाता सनी लालवानी
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज चंबल नदी के अद्भुत और आकर्षक प्राकृतिक नजारे का अनुभव किया। उन्होंने बोट में बैठकर नदी की मनोहारी छटा को निहारा और इस अनोखे सफर का आनंद लिया।
यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने खुद अपने हाथों से बाइक बोट चलाकर रोमांचक अनुभव लिया। उनकी यह झलक देखकर वहां मौजूद लोग उत्साहित हो उठे और इस पल को कैमरों में कैद किया।
Also Read-इटारसी में सेवा भारती होस्टल से निकला ज़हरीला कोबरा