ताजा खबरेंमध्य प्रदेश
घायल गाय की जान बचाने आगे आए गौसेवक सोनू पटेल, कॉलोनीवासियों ने की सराहना
"गाडरवारा में कोचर रिसोर्ट के पास घायल गाय का इलाज कराकर उसकी जान बचाई गई। गौसेवक सोनू पटेल और उनकी टीम के इस कार्य की स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की।"

गाडरवारा। आज कोचर रिसोर्ट के पास सड़क पर एक गाय घायल अवस्था में पड़ी मिली। राहगीरों को यह दृश्य देखकर चिंता हुई। इसी बीच पत्रकार राजेंद्र मेहरा ने मामले की सूचना गौसेवक सोनू पटेल को दी।
सूचना मिलते ही सोनू पटेल ने अपनी टीम के साथ तत्परता दिखाई और तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने न केवल स्थिति का जायज़ा लिया बल्कि संबंधित डॉक्टर को भी बुलवाकर गाय का इलाज कराया। समय पर उपचार मिलने से गाय की हालत सुधर गई और वह खड़ी भी हो गई।
इस मानवीय पहल को देखकर स्थानीय कॉलोनीवासियों ने सोनू पटेल और उनकी टीम की जमकर प्रशंसा की। लोगों ने कहा कि ऐसे कार्य समाज के लिए प्रेरणा हैं और यह दिखाते हैं कि संवेदनशीलता और सेवा भाव से बड़ा कोई धर्म नहीं।