ग्राम पंचायत रिछावर के सरपंच ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सरपंच ने लगाया बेबुनियाद शिकायत कर प्रतिष्ठा धूमिल करने का आरोप, उचित कार्रवाई की मांग

गाडरवारा। ग्राम पंचायत रिछावर के सरपंच विनय पटैल ने मंगलवार को एसडीएम कलावती ब्यारे को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सरपंच संघ अध्यक्ष अजय द्विवेदी सहित क्षेत्र के कई सरपंच उपस्थित रहे।
सरपंच ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया कि वह रिछावर पंचायत के निर्वाचित सरपंच हैं और इस पंचायत में 4 गाँव शामिल हैं। विगत 4 सितंबर को कुछ ग्रामवासियों द्वारा एसडीएम को उनके खिलाफ सामूहिक शिकायत प्रस्तुत की गई थी, जो पूर्णतः निराधार है।
आरोपों को बताया झूठा
सरपंच ने कहा कि पंचायत की ग्रामसभाएँ शासन के निर्देशानुसार नियमित रूप से आयोजित की जाती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका गृहग्राम अमौदा है, जो रिछावर पंचायत के अंतर्गत आता है और पंचायत का कार्य पंचायत भवन से ही संचालित किया जाता है।
ज्ञापन में कहा गया कि उनके भाई पर लगाए गए तालाब निर्माण संबंधी आरोप मिथ्या और झूठे हैं। पंचायत पोर्टल पर सभी कार्य पारदर्शी तरीके से दर्ज हैं। शिकायतकर्ताओं द्वारा केवल उनकी और उनके परिवार की सामाजिक एवं राजनीतिक प्रतिष्ठा धूमिल करने की साजिश रची जा रही है।
विकास कार्यों में अड़चन
सरपंच ने बताया कि पंचायत में स्वीकृत 3 चबूतरा निर्माण कार्य मौसम की प्रतिकूलता के कारण प्रभावित हुए थे, जो अब पूर्णता की ओर हैं। इसी तरह बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी हितग्राही से न तो राशि मांगी गई और न ही ली गई। पाँचवें व पंद्रहवें वित्त से स्वीकृत कार्य शासन के नियमों के अनुरूप संपादित किए जा रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायतकर्ता उन पर अनुचित दबाव बनाकर अपात्र व्यक्तियों को आवास योजना का लाभ दिलाने और अधूरे आवासों को पूर्ण दर्शाने हेतु मजबूर करना चाहते हैं। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ झूठी शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।
धमकियों का भी जिक्र
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि शिकायतकर्ता उन्हें जनहित के सार्वजनिक कार्य करने से रोकते हैं और जान से मारने की धमकियाँ भी देते हैं। सरपंच ने प्रशासन से मांग की है कि झूठी शिकायतें करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए और पंचायत के विकास कार्यों में बाधा न आने दी जाए।
ज्ञापन सौंपने के समय बड़ी संख्या में सरपंच मौजूद रहे और उन्होंने भी इस कार्रवाई का समर्थन किया।