मध्य प्रदेश
ग्राम नांदनेर में 1 नवंबर से लगेगा साप्ताहिक बाजार

नांदनेर( स्वामी राजेश नीरस)। जनपद पंचायत साईखेड़ा के ग्राम नांदनेर में 1 नवंबर शनिवार से साप्ताहिक बाजार लगना प्रारंभ हो रहा है यह सूचना ग्राम पंचायत द्वारा दी गई है यह खबर सुनकर नांदनेर के लोगों एवं आसपास के ग्राम वासियो में खुशी की लहर है। उल्लेखनीय है कि ग्राम नांदनेर में साप्ताहिक बाजार लगाने की मांग लोग काफी दिन से कर रहे थे यह मांग पूरी होने पर लोगों ने ग्राम पंचायत को धन्यवाद दिया है इस बाजार में कपड़े अनाज सब्जी अनेक प्रकार का सामान लोगों को आसानी से मिलने लगेगा यह बाजार प्रत्येक शनिवार को लगेगा। बहरहाल लोग बेसब्री से 1 नवंबर से साप्ताहिक बाजार लगने का इंतजार कर रहे हैं







