ग्राम गुर्रा में 9 फीट लंबा अजगर घर में घुसा, वन विभाग ने सुरक्षित रेस्क्यू कर किया पुनर्वास

संवाददाता सनी लालवानी इटारसी
गुर्रा। बुधवार रात करीब 11:30 बजे ग्राम गुर्रा स्टेशन रोड थाने के पास रहने वाले भागीरथ अहिरवार ने सूचना दी कि वॉशरूम जाते समय उन्हें घर के अंदर रूम की चौखट पर एक विशाल सांप दिखाई दिया। उन्हें देखकर वह काफी घबरा गए।
सूचना मिलने पर वनपरिक्षेत्र अधिकारी श्री अभिषेक शर्मा के निर्देशन में सर्पमित्र अभिजीत यादव, अभय चौरे, हर्ष प्रजापति, दीपक पवार, नितीन राजपूत, राजा पाल और रितिक तिवारी मौके पर पहुंचे।
Also Read-इटारसी में प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा मंडल ने आयोजित किया रक्तदान शिविर
पुलिस और वनकर्मियों की टीम ने घर के अंदर वॉशरूम की दीवार पर बैठे लगभग 9 फीट लंबे अजगर (Indian Rock Python, गैर-विषैला) को सुरक्षित रेस्क्यू किया। इसके बाद वन चौकी को जानकारी देते हुए इसे वनपरिक्षेत्र के सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास के लिए रिलीज कर दिया गया।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि घरों और आसपास के क्षेत्रों में सांप दिखने पर किसी भी तरह का जोखिम न उठाएं और तुरंत वन विभाग या सर्पमित्रों को सूचित करें।