गोहरगंज में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप – गोहरगंज। माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अनिल कुमार सुहाने के मार्गदर्शन में विधिक सेवा प्रकृति की रक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 23 अगस्त 2025 को हरा तालाब हनुमान मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में न्यायाधीश श्रीमती आरती शर्मा (जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश), श्री राजेंद्र सिंह शाक्य (जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश), श्री संतोष बघेल (जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश), श्री देवेंद्र अतुलकर (न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी), सुश्री प्रीति अग्रवाल (न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी) एवं सुश्री वैशाली बड़ेरिया (न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी गोहरगंज) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधिवक्ता गण, ग्रामीणजन एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी भी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली बनाए रखने का संकल्प लिया गया।