गोठी धर्मशाला निर्माण पर जानकारी हेतु विहिप ने लगाई RTI, सौंपा एसडीएम को ज्ञापन – चेताया आंदोलन की राह

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
इटारसी। विश्व हिंदू परिषद प्रखंड समिति इटारसी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को अनुविभागीय दंडाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गोठी धर्मशाला में चल रहे निर्माण कार्य की पूरी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की।
विहिप प्रखंड उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया एवं नगर मंत्री यश शर्मा ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में भवन नक्शा, अनुज्ञा एवं एस्टीमेट की जानकारी उपलब्ध कराने की मांग रखी। साथ ही धर्मशाला परिसर एवं आसपास हो रहे अतिक्रमण को रोकने की अपील भी की। पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन करेगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान गौरक्षा प्रमुख त्रिवेंद्र चंदेले एवं अजय सिंह भदौरिया भी उपस्थित रहे।
RTI के जरिए मांगी गई जानकारी
विहिप जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत ने कलेक्ट्रेट और एसडीएम कार्यालय में आरटीआई लगाकर निम्न बिंदुओं पर जानकारी मांगी है—
- गोठी धर्मशाला नजूल सीट नंबर 10 के 3/2, 15/2, 17/2 के संपूर्ण रकबे की प्रमाणित प्रतिलिपि।
- धर्मशाला में स्थित नीलम होटल द्वारा किए गए नजूल भूमि अतिक्रमण के रकबे की प्रमाणित कॉपी।
- धर्मशाला ट्रस्ट के बायलाज की प्रमाणित कॉपी।
- स्टेशन रोड मंदिर के पीछे नजूल भूमि पर रोड नक्शे एवं उसकी चौड़ाई की प्रमाणित कॉपी।
- स्टेशन रोड मंदिर के पीछे धर्मशाला में चल रहे निर्माण कार्य के टेंडर और अनुमति की प्रमाणित कॉपी।