गोटेगांव से अपहरण हुई गोरखपुर की महिला को पुलिस ने गुजरात से किया बरामद
नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव पुलिस ने अपहरण की गई गोरखपुर निवासी महिला को गुजरात के बलसाड़ से सकुशल बरामद किया। पुलिस की तत्पर कार्रवाई और सायबर टीम की मदद से मामला सुलझा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

गोटेगांव। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव पुलिस ने सराहनीय कार्यवाही करते हुए अपहरण की गई एक महिला को गुजरात के बलसाड़ से सकुशल बरामद कर लिया। मामला गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी नेहा शर्मा के अपहरण से जुड़ा है, जिसे झोतेश्वर दर्शन के दौरान जबरन कार में बैठाकर ले जाया गया था।
मामला इस तरह हुआ दर्ज
आकाश पिता कन्हैया शर्मा (उम्र 28 वर्ष), निवासी मुजावर मोहल्ला, गढ़ा जबलपुर ने गोटेगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपनी पत्नी नेहा शर्मा के साथ झोतेश्वर दर्शन करने आया था। उसी दौरान बगासपुर और रामनिवारी के बीच एक सफेद अर्टिगा कार में सवार कुछ लोगों ने उसकी पत्नी और दो वर्षीय बेटे का बलपूर्वक अपहरण कर लिया।
एसपी ऋषिकेश मीणा के निर्देश पर तत्काल एक्शन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीणा ने जिलेभर में नाकेबंदी के निर्देश दिए। इसके बाद थाना प्रभारी प्रदीप सराफ के नेतृत्व में उपनिरीक्षक ऋषिराज रजक, प्रधान आरक्षक सागर, आरक्षक नितिन दाहिया, मेघराज तिवारी, और महिला आरक्षक दिव्यानी की विशेष टीम बनाई गई, जिसने गुजरात के बलसाड़ में छापा मारकर महिला को बरामद किया।
पत्नी ने बताया – पति को थी मेरे मित्र से आपत्ति
जांच में सामने आया कि अपहृता नेहा शर्मा की शादी 21 सितंबर 2025 को शादी डॉट कॉम के माध्यम से आकाश शर्मा से हुई थी।
लेकिन विवाह के बाद भी वह अपने मित्र विशाल चौधरी (निवासी बलसाड़, गुजरात) से संपर्क में थी, जिससे नाराज होकर पति ने उसका मोबाइल सिम तोड़ दिया था।
महिला ने न्यायालय में दिए बयान में बताया कि वह अपनी इच्छा से विशाल चौधरी के साथ रहना चाहती है।
कानूनी प्रक्रिया पूरी, महिला भेजी गई वन स्टॉप सेंटर
पुलिस ने महिला को न्यायालय में पेश कर उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की। महिला की इच्छा के अनुसार उसे वन स्टॉप सेंटर नरसिंहपुर भेजा गया और उसके परिजनों को गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) में सूचित किया गया।
कार्यवाही में सायबर टीम की अहम भूमिका
प्रकरण में सायबर सेल नरसिंहपुर की टीम —
प्र.आर. देवेन्द्र, महिला आरक्षक कुमुद पाठक, उनि. जयावति कुडोपे, और आरक्षक रविन्द्र कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही।