गोटेगांव अस्पताल में विवाद: मरीज ने लगाया नर्सिंग ऑफिसर पर जांच के दौरान छेड़छाड़ का आरोप, धारा 354 में केस दर्ज

नरसिंहपुर, 4 सितंबर 2025
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में एक युवती ने नर्सिंग ऑफिसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी नर्सिंग ऑफिसर रोहित सेन के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
मामला कैसे हुआ?
बुधवार देर रात करीब 11 बजे युवती अपने साथियों के साथ चेस्ट पेन की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची थी। युवती ने आरोप लगाया कि नर्सिंग ऑफिसर ने चेकअप के दौरान अनुचित व्यवहार किया।
बीएमओ का पक्ष
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) एसएस धुर्वे ने बताया कि युवती दो सहपाठियों के साथ अस्पताल आई थी। ड्यूटी डॉक्टर ने चेकअप कर दवाइयाँ दीं। बीएमओ के मुताबिक, बीपी या चेस्ट की जांच के दौरान बॉडी टच करना आवश्यक प्रक्रिया है, इसी पर युवती ने आपत्ति जताई।
नर्सिंग ऑफिसर ने किया इनकार
आरोपी नर्सिंग ऑफिसर रोहित सेन ने सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि चेकअप सीनियर डॉक्टर के निर्देश पर और नर्स रजनी सिंह मुड़िया की मौजूदगी में किया गया था। उनका कहना है कि चेकअप के बाद मरीज लौट गई थी, लेकिन बाद में आरोप लगाए गए।
Also Read-नरसिंहपुर: पुलिस लाइन में 112 डायल की पूजा के बाद एसपी ऋषिकेश मीना ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
स्वास्थ्य विभाग का रुख
स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारी और चिकित्सक इस घटना को झूठा बता रहे हैं। उनका कहना है कि चेकअप प्रक्रिया को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।