गाडरवारा सिविल हॉस्पिटल में हुआ फिजियोथेरेपी शिविर

गाडरवारा । सिविल अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य वृद्धजन देखभाल कार्यक्रम के अंतरगत विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के उपलक्ष में एक दिवस का फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शिविर में आये वृद्धजनो का स्वास्थ्य मूल्यांकन, उपचार एवं परामर्श किया गया. शिविर का शुभारम्भ प्रभारी अधिक्षक डॉ. उपेन्द्र वस्त्रकार द्वारा किया गया एवं डॉ. डी. पी. पंथी कोरी , डाॅ. अभिनव जैन , डाॅ. शिवम ढिमोले द्वारा शिविर में आये मारिजो का परीक्षण किया गया. इस मौके पर रोटरी क्लब के समाजसेवी मिनेन्द्र डागा ने उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं दी । शिविर में मुख्य भूमिका, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ. निधि झरिया की रही, जिन्हों वृद्धजनो और आमजनो को फिजियोथेरेपी के महत्व के बारे में समझाया और उन्होंने बताया की केसे विभिन जोड़ो के दर्द को फिजियोथेरेपी तकनीकों द्वारा ठीक किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने मारिजो को आसान व्यायाम का अभ्यास कराया. शिविर में श्रीमती संगीता कुशवाहा,. पुष्पेंद्र पटेल एवं अन्य स्टाफ का भी योगदान रहा ।