गाडरवारा: श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण हेतु 30 लाख की राशि स्वीकृत
क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह का बड़ा कदम

गाडरवारा।
क्षेत्रीय विधायक एवं मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री, स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने नगर के राजेंद्र बाबू वार्ड स्थित श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण के लिए 30 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है।
वार्ड पार्षद कमल खटीक ने कहा कि मंत्री जी द्वारा क्षेत्र में लगातार किए जा रहे विकास कार्य सराहनीय हैं और इससे जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी।
नगर विकास की दिशा में सराहनीय पहल
नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि नगर विकास के संकल्प को पूरा करने में मंत्री जी लगातार सहयोग कर रहे हैं।
Also Read-ग्राम पंचायत रिछावर के निवासियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
वार्डवासियों ने जताया आभार
राजेंद्र बाबू वार्ड के निवासियों ने श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण हेतु स्वीकृत निधि के लिए मंत्री उदय प्रताप सिंह का आभार जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे न केवल वार्ड का स्वरूप बदलेगा बल्कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।