मध्य प्रदेशशिक्षा/नौकरी
गाडरवारा: शासकीय कन्या शाला में ‘उमंग दिवस’ का आयोजन, छात्राओं ने सीखे जीवन कौशल
गाडरवारा की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में ‘उमंग दिवस’ का आयोजन हुआ। छात्राओं ने जीवन कौशल, आत्मविश्वास और सामाजिक चेतना से जुड़ी गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

गाडरवारा। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, गाडरवारा में शुक्रवार, 12 सितंबर को ‘उमंग दिवस’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में जीवन कौशल, आत्मविश्वास, सामाजिक चेतना और निर्णय क्षमता का विकास करना था।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ
- कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सुशील शर्मा ने की।
- माहेश्वरी महिला मंडल गाडरवारा की अध्यक्ष अनुराधा काबरा अपनी टीम सहित विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
- उमंग प्रभारी बी.पी. पांडे और मंजुला शर्मा ने जीवन कौशल के महत्व पर विस्तृत प्रस्तावना प्रस्तुत की।
छात्राओं की गतिविधियाँ
छात्राओं ने कई रचनात्मक और ज्ञानवर्धक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से –
- मैं और मेरा समाज
- सहभागी निर्णय
- निश्चयात्मक संवाद
- अवसरों की उपलब्धता
साथ ही कानाफूसी और सिक्का फेंको, अंक जीतो जैसे मनोरंजक खेलों का भी आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में उमंग चैंपियन छात्राओं को विशेष सम्मानित किया गया।
प्राचार्य का संदेश
प्राचार्य सुशील शर्मा ने छात्राओं को जीवन कौशलों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मालती मेहरा और अल्पना नाहर का विशेष योगदान रहा।
अंत में उमंग प्रभारी बी.पी. पांडे ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।