मध्य प्रदेशस्वास्थ्य
गाडरवारा: शासकीय अस्पताल में रोटरी क्लब की पहल, नई सुविधाओं का होगा लोकार्पण

गाडरवारा। शासकीय चिकित्सालय गाडरवारा में रोटरी क्लब के प्रयास से नई सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन सुविधाओं का लोकापर्ण समारोह 27 सितंबर 2025, शनिवार को शाम 4:30 बजे अस्पताल प्रांगण में आयोजित होगा।
लोकार्पित की जाने वाली सुविधाएँ:
- डायलेसिस मशीन
- ब्लड बैंक स्टोरेज हेतु फ्रिज
- टीन सेड
- वाटर कूलर
कार्यक्रम के अतिथि:
मुख्य अतिथि:
- रोटे. श्री राब उदय प्रताप सिंह जी (परिवहन एवं स्कूली शिक्षा मंत्री, न.प्र. शासन)
अध्यक्षता:
- रोटे. श्री विवेककृष्ण जी तन्खा राज्य सभा सांसद
विशिष्ट अतिथि:
- श्री शिवाकांत जी मिश्रा, अध्यक्ष न.पा. परिषद, गाडरवारा
- श्री नरेश जी पाठक (पूर्व विधायक)
- श्रीमती साधना जी स्थापक (पूर्व विधायक)
- श्रीमती सुनीता जी पटैल (पूर्व विधायक)
- श्री अजय जी गोयंका (डायरेक्टर चिरायु अस्पताल भोपाल)
- श्री रोटे. बलदीप सिंह जी मैनी (पूर्व आयुक्त निशक्त जन)
- श्री मैथलीशरण जी तिवारी (समाजसेवी)
- श्री रोटे. मिनेन्द्र जी डागा (पूर्व असि. गर्वनर)
- श्री रोटे. अशोक जी राजपूत (असिस्टेंट गर्वनर)
- श्री डॉ. मनीष जी मिश्रा (मुख्य चिकि. एवं स्वास्थ अधिकारी नरसिंहपुर)
आयोजक समिति:
- अध्यक्ष: रो. सुरेन्द्र साहू
- कोषाध्यक्ष: रो. संजय गुप्ता
- सचिव: रो. मनोज वशा
- स्वास्थ्य समिति चेयरमेन: रो. महेश रघुवंशी
- रोटरी क्लब / शासकीय अस्पताल
कार्यक्रम में आम जनता और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोग सादर आमंत्रित हैं। यह पहल क्षेत्रीय स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।