गाडरवारा: विश्वकर्मा जयंती पर भव्य शोभायात्रा, संत मंगलदास त्यागी रहे शामिल

गाडरवारा। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर शहर में हर्षोल्लास का माहौल रहा। ओम श्री भगवान विश्वकर्मा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा पानी टंकी से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई।
इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण भगवान विश्वकर्मा जी की पालकी और प्रतिमा रही, जिसे देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। शोभायात्रा के आगे-आगे युवा वर्ग धर्म ध्वज थामे चल रहे थे, वहीं बैंड-बाजों और साउंड सिस्टम पर भक्तिमय धुनों पर युवा नृत्य करते नजर आए।
पूरे जुलूस में जोड़ गणपति हनुमान मंदिर ओंकारेश्वर के महंत मंगलदास त्यागी महाराज विशेष रूप से शामिल रहे और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में ओम श्री विश्वकर्मा मंदिर सेवा समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी सम्मिलित हुई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पं. शिवाकांत मिश्रा, मोना कौरव सहित कई पार्षद और जनप्रतिनिधियों ने मंदिर पहुंचकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की और समिति के कार्यों की सराहना की।
मंदिर परिसर में सुबह से ही पूजन, हवन और विशेष महाआरती का आयोजन किया गया। वहीं, सामाजिक बंधुओं द्वारा विशाल वाहन रैली भी निकाली गई, जिसमें नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।