मध्य प्रदेशस्वास्थ्य

गाडरवारा: रोटरी क्लब व सिविल अस्पताल द्वारा लोकार्पण समारोह संपन्न, अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति

गाडरवारा में रोटरी क्लब व सिविल अस्पताल द्वारा लोकार्पण समारोह आयोजित। मंत्री राव उदय प्रताप सिंह और सांसद विवेक तन्खा सहित कई गणमान्य अतिथि रहे उपस्थित। डायलेसिस मशीन, ब्लड बैंक स्टोरेज फ्रिज व अन्य सुविधाओं का लोकार्पण।

गाडरवारा। शासकीय चिकित्सालय प्रांगण में रोटरी क्लब एवं सिविल अस्पताल द्वारा आयोजित लोकार्पण समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने की।

इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेश पाठक, चिरायु अस्पताल भोपाल के डायरेक्टर अजय गोयंका, पूर्व आयुक्त निशक्तजन बलदीप सिंह सैनी, समाजसेवी मैथलीशरण तिवारी, रोटरी क्लब के पूर्व असिस्टेंट गर्वनर मिनेन्द्र डागा, रोटरी असिस्टेंट गर्वनर अशोक राजपूत, मयंक साहू सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

 

लोकार्पण किए गए उपकरण व व्यवस्थाएँ

  • डायलेसिस मशीन
  • ब्लड बैंक स्टोरेज फ्रिज
  • अस्पताल परिसर में टीन शेड
  • वाटर कूलर

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजन और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद रोटरी क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, सचिव मनोज वशा, स्वास्थ्य समिति चेयरमैन महेश रघुवंशी एवं अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का सम्मान किया।

गाडरवारा रोटरी क्लब

मंत्री और सांसद का संबोधन

मुख्य अतिथि राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब सेवा भाव से समाजहित कार्य कर रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अस्पताल में और भी विकास कार्य कराए जाएंगे। एडवोकेट शुभम कौरव की मांग पर डायलेसिस सेंटर का नाम डॉ. डी. सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की गई।

अध्यक्षता कर रहे राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि वे गाडरवारा क्षेत्र को परिवार की तरह देखते हैं और सेवा कार्यों को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने कोविड काल में 35 हजार मरीजों का इलाज कर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले डॉ. अजय गोयंका की सराहना की और बताया कि रोटरी क्लब के सहयोग से जल्द गाडरवारा में मेडिकल मिशन मेगा कैंप आयोजित होगा।

गाडरवारा रोटरी क्लब

रोटरी क्लब की गतिविधियाँ

रोटरी क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र साहू ने समाजसेवा और चिकित्सा शिक्षा में किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। कार्यक्रम का संचालन मिनेन्द्र डागा ने शायराना अंदाज में किया।

इस अवसर पर समाजसेवी विनीत माहेश्वरी और शिक्षक राजेश गुप्ता को रोटरी शपथ दिलाई गई।
समारोह में नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, चिकित्सक, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहा।

अंत में आभार प्रदर्शन रोटरी सचिव मनोज वशा ने किया।
कार्यक्रम के पश्चात कृषि उपज मंडी के सामने सांसद विवेक तन्खा के जन्म दिवस पर पौधारोपण भी किया गया।

ग्रेट इंडियन सेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!