गाडरवारा रोटरी क्लब ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, सांसद विवेक कृष्ण तन्खा के जन्मदिन पर मानवता की मिसाल

गाडरवारा। गत दिवस रोटरी क्लब ने पितृ पुरुष और राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा के जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय शासकीय अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
शिविर में क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सुनील श्रीवास्तव, अभिषेक ढिमोले, विजय साहू, साकेत बड़ारया, अभिषेक कौरव ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।
क्लब के संरक्षक अध्यक्ष का संदेश
रोटरी क्लब के संरक्षक मिनेन्द्र डागा ने कहा कि क्लब का उद्देश्य समाजसेवा है और इसी उद्देश्य को लेकर सभी कार्य किए जाते हैं।
क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र साहू ने रक्तदान को पुनीत कार्य बताते हुए कहा कि जीवनदायिनी सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना प्रत्येक नागरिक का धर्म है।
शिविर में उपस्थित सदस्य
रक्तदान शिविर में अशोक राजपूत, अरुण तिवारी, राजेश गुप्ता, महेश रघुवंशी, अभिषेक बड़कुर, अमित पटेल सहित अस्पताल की डॉ. बबीता सिंह, डॉ. आशुतोष मेहता, निखिल, अजय घारू एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम से न केवल स्थानीय लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ी बल्कि समाजसेवा की भावना को भी बल मिला।