गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर दुर्गा उत्सव समिति ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
गाडरवारा रेलवे स्टेशन परिसर में दुर्गा उत्सव समिति द्वारा नवरात्रि पर्व पर 11 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। एसडीएम, नगरपालिका अध्यक्ष और समाजसेवियों ने वृक्षों की सुरक्षा का संकल्प लिया।

गाडरवारा। नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर रेलवे स्टेशन दुर्गा उत्सव समिति द्वारा एसडीएम की प्रेरणा और माई की महापंचायत के निर्देशन में रेलवे स्टेशन परिसर में 11 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पं. शिवाकांत मिश्रा ने वृक्षारोपण की सराहना करते हुए कहा कि – यदि हम लगाए गए वृक्षों की सुरक्षा करेंगे और इन्हें संभालकर रखेंगे, तो आने वाली पीढ़ियाँ इसका लाभ उठा सकेंगी।
अध्यक्षता कर रहीं एसडीएम कलावती ब्यारे ने कहा कि – हर जगह लगाया गया पेड़ नई उम्मीद और जीवन का प्रतीक होता है। वहीं विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिता रविशेखर जायसवाल ने वृक्षारोपण को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
इस अवसर पर रेलवे स्टेशन अधीक्षक उपाध्याय जी, जीआरपी थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झरिया, समाजसेवी रविशेखर जायसवाल, एडवोकेट राजेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने वृक्षों की देखरेख और सुरक्षा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन माई की महापंचायत के आशीष राय ने किया। उन्होंने बताया कि पंचायत द्वारा लिए गए संकल्प के तहत ही यह वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है।
पूर्व पार्षद अवधेश पांडे, एडवोकेट संजीव कटारे, गोपाल जायसवाल, दिनेश चौरसिया सहित दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह वृक्षारोपण अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है बल्कि आने वाली पीढ़ियों को हरियाली और स्वच्छ वातावरण का संदेश भी देगा।