गाडरवारा में हत्या के प्रयास के आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई
गाडरवारा पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपियों को मात्र 12 घंटे में गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया। रुपये के विवाद में पिता-पुत्र ने युवक पर चाकू से हमला किया था। एसपी डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा।

गाडरवारा/नरसिंहपुर। थाना गाडरवारा पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपियों को सिर्फ 12 घंटे में गिरफ्तार कर एक सराहनीय उदाहरण पेश किया है। रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में पिता-पुत्र ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर हत्या का प्रयास किया था।
घटना का विवरण
घटना 4 अक्टूबर 2025 की रात करीब 9 बजे की है, जब गाडरवारा क्षेत्र के आमगांव छोटा-झांझनखेड़ा रोड पर अमित शर्मा घायल अवस्था में मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।
विशेष टीम का गठन
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना ने तत्काल एक विशेष जांच टीम गठित की।
टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी और साक्ष्य एकत्र किए। जांच में सामने आया कि उधारी के पैसों को लेकर विवाद के बाद पिता-पुत्र ने चाकू से हमला कर फरार हो गए थे।
घेराबंदी कर हुई गिरफ्तारी
फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई की और नांदनेर के पास घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
1️⃣ सोनू वर्मा, पिता भगवानदास वर्मा, निवासी ग्राम आमगांव छोटा
2️⃣ भगवानदास वर्मा उर्फ गुड्डा, पिता सुम्मेर वर्मा, निवासी ग्राम आमगांव छोटा
वैधानिक कार्रवाई
दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 109(1), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस त्वरित कार्रवाई में अति. पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया एवं एसडीओपी रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में
थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम रजक,
उप निरीक्षक अमित गोटिया,
प्रधान आरक्षक रामगोपाल सिंह राजपूत,
आरक्षक रूपेन्द्र चौबे, बालकृष्ण रघुवंशी, सुजीत बागरी, ऐश्वर्य वेंकट, सृजल भार्गव एवं रामसिंह की भूमिका विशेष रही।