धर्म
गाडरवारा में हजरत ख्वाजा गरीब नवाज आस्ताना पर फातिहा का आयोजन

गाडरवारा। विगत दिवस इशा की नमाज के बाद वीजासेन वार्ड स्थित हजरत ख्वाजा गरीब नवाज आस्ताना पर हजरत मौला इमाम हसन अलैहिस्सलाम और हजरत अली रजिअल्लाह ताला अन्हू की शहादत की याद में यासीन ख्वानी और फातिहा ख्वानी का आयोजन किया गया।
आस्ताने के सज्जादा नसीन शेख रहीम साबरी चिस्ती ने फातिहा पढ़कर तबर्रुक तकसीम किया। इस मौके पर मुस्लिम त्योहार कमेटी के सदर मुजीब खान चिस्ती, सफरोज खान, पीर खान, माहिर रजा खान, शेख रिजवान साबरी चिस्ती, शेख रहमान साबरी चिस्ती, शहबाज खान, आतिफ हसनेनी, और आदिल खान सहित समीर खान भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर वतन की तरक्की, खुशहाली और गाडरवारा शहर में अमन, शांति, एकता और भाईचारे के लिए विशेष दुआएं की गईं।