गाडरवारा में सहस्त्रबाहु जयंती धूमधाम से संपन्न, कलचुरी समाज के नवाचार की सराहना
कलचुरी कलार समाज ने अस्पताल में व्हीलचेयर, टीटी इंजेक्शन और सिरिंज भेंट कर समाजसेवा की नई मिसाल पेश की। प्रतिभा सम्मान समारोह में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियाँ।

गाडरवारा। भगवान श्री सहस्त्रबाहु जयंती के अवसर पर कलचुरी कलार समाज द्वारा नगर में विविध धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह आयोजन पूरे दिन और देर रात्रि तक उत्साहपूर्वक चला।
सुबह से ही समाजजन भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की पूजा-अर्चना में लीन रहे। स्थानीय बोदरी नाका स्थित सहस्त्रबाहु चौक पर नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा एवं समाज के वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में विशेष पूजा का आयोजन हुआ।
नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि “माननीय मंत्री उदय प्रताप जी के सहयोग से बहुत जल्द भगवान सहस्त्रबाहु चौक का ऐतिहासिक कायाकल्प किया जाएगा।”
कार्यक्रम का संचालन रितेश राय एवं आभार सर्वेश राय ने व्यक्त किया।

सामाजिक सेवा में कलचुरी समाज का नवाचार
शासकीय सिविल अस्पताल में समाज द्वारा दो व्हीलचेयर, टीटी इंजेक्शन और सैकड़ों सिरिंज भेंट की गईं। इस अनुकरणीय पहल की अतिथियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष युवा इकाई आशीष राय एवं आभार रूपेश राय ने व्यक्त किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतिभा सम्मान समारोह
रात्रि में स्थानीय सुखदेव भवन में सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की महाआरती से हुआ।
कलचुरी समाज अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने अपने उद्बोधन में आगामी वर्ष में भगवान श्री के भव्य मंदिर निर्माण की परिकल्पना प्रस्तुत की।
बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
10वीं और 12वीं में 80% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को सम्मान पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रूपेश राय और आभार महिला इकाई अध्यक्ष सुनीता चौकसे ने किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वजातीय महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हुए।







