मध्य प्रदेश
गाडरवारा में संकल्प प्रतिज्ञा परिवार करेगा गरबा महोत्सव का आयोजन

गाडरवारा। संकल्प प्रतिज्ञा परिवार द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व पर भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 25 सितंबर से 28 सितंबर तक पुराने कॉलेज ग्राउंड, रूद्र मैदान (पानी टंकी के पास) आयोजित होगा।
तैयारी और प्रशिक्षण
महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजन समिति ने बताया कि गरबा प्रशिक्षण 1 सितंबर से 24 सितंबर तक प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 7:30 बजे तक होटल राजवंश में आयोजित होगा।
- प्रशिक्षण के लिए पानी की टंकी से होटल राजवंश तक वाहन सुविधा उपलब्ध रहेगी।
- प्रशिक्षण शुल्क सभी प्रतिभागियों के लिए 200 रुपये निर्धारित किया गया है।
- इसमें हर उम्र के लोग भाग ले सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन की अपील
संकल्प प्रतिज्ञा परिवार ने इच्छुक प्रतिभागियों से समय पर रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है, ताकि वे गरबा महोत्सव का हिस्सा बनकर सनातन संस्कृति के इस भव्य आयोजन में योगदान दे सकें।







