गाडरवारा में नवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, “नो-व्हीकल जोन” का किया ऐलान

गाडरवारा, नरसिंहपुर: नवरात्रि और दशहरा पर्व को शांति और सुरक्षा के साथ सम्पन्न कराने के लिए गाडरवारा नगर में पुलिस ने विशेष फ्लैग मार्च आयोजित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर डॉ. ऋषिकेश मीणा के निर्देशन में उपथाना अधिकारी रत्नेश मिश्रा एवं थाना प्रभारी विक्रम रजक के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया।
नगर में बढ़ती भीड़ और दर्शनार्थियों के आवागमन को देखते हुए पुलिस ने 26 सितंबर 2025 से 3 अक्टूबर 2025 तक शाम 8 बजे से भीड़ सामान्य होने तक मुख्य मार्गों पर दो-पहिया और चार-पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया। शामिल मुख्य मार्ग हैं: पलोटनगंज, पानी की टंकी, पाठक तिराहा, चावड़ी, पुरानी चौकी, झंडा चौक, नया बस स्टैंड और पुरानी गल्ला मंडी।
इसके साथ ही सी.सी.टी.वी. निगरानी प्रणाली के माध्यम से नगर में सुरक्षा को और सख्त किया गया है। अब तक 53 कैमरे मुख्य मार्गों और चौराहों पर लगाए जा चुके हैं। पुलिस ने कहा कि नवरात्रि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने नगरवासियों से सहयोग की अपील की है और कहा कि सभी लोग “नो-व्हीकल जोन” का पालन करें ताकि त्यौहार शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा सके।