गाडरवारा में धनतेरस-दीपावली की धूम, बाजारों में रौनक और खुशियों की चमक
गाडरवारा में धनतेरस-दीपावली की धूम, बाजारों में रौनक, सराफा से लेकर पटाखा बाजार तक खरीदारी का उत्साह चरम पर, हर ओर खुशियों का माहौल।

Gadarwara News (अब्दुल फिरोज खान बबलू): गाडरवारा नगर में दीपावली और धनतेरस का उल्लास चरम पर है। चारों ओर उत्सव का माहौल है और बाजारों में रौनक देखते ही बन रही है। लोग ट्रैक्टर, कार, मोटरसाइकिल, सोना-चांदी, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामान की जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
धनतेरस पर खरीदारी का शुभ अवसर
धनतेरस का दिन हिंदू पंचांग के अनुसार समृद्धि और शुभता का प्रतीक माना जाता है। इस दिन सोना, चांदी, बर्तन और धन-संपत्ति की खरीदारी का विशेष महत्व होता है। गाडरवारा में लोग इस शुभ दिन का पूरा लाभ उठाने के लिए बाजारों में उमड़ पड़े हैं। सराफा बाजार, बर्तन की दुकानें और इलेक्ट्रॉनिक शो-रूम में ग्राहकों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

बाजारों में देशी उत्पादों की बढ़ी मांग
इस बार दीपावली पर लोग स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दे रहे हैं। मिट्टी के दीये, घरेलू सजावट की वस्तुएं और हस्तनिर्मित सामान की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इससे स्थानीय कारीगरों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।
झंडा चौक और पुरानी गल्ला मंडी में उमड़ी भीड़
झंडा चौक पर सजा त्योहारी बाजार लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां मिट्टी की मूर्तियां, दीये, सजावटी सामग्री और गिफ्ट आइटम्स की दुकानें सजी हुई हैं। नगर पालिका द्वारा पुरानी गल्ला मंडी में भी विशेष बाजार लगाया जा रहा है, जहां हर तरह की दुकानों का जमावड़ा देखने को मिलेगा।
पटाखा बाजार में बच्चों का उत्साह चरम पर
शनि मंदिर के आगे मवेशी बाजार में पटाखों की दुकानों की शुरुआत हो चुकी है। बच्चे और युवा पटाखों की खरीदारी में खासा उत्साह दिखा रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न पॉइंट्स पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि यातायात सुचारू बना रहे।
पूजन और धार्मिक श्रद्धा का माहौल
धनतेरस पर लोग भगवान धन्वंतरि और कुबेर की पूजा कर सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। वहीं दीपावली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा कर घरों में सुख-शांति और वैभव का आशीर्वाद मांगा जाएगा।
गाडरवारा में चारों ओर उत्सव का माहौल
दुकानों और घरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। मिठाई की दुकानों पर तरह-तरह की मिठाइयां तैयार हो रही हैं। हर गली-मोहल्ला दीपों की रोशनी से जगमगा रहा है। गाडरवारा का हर कोना इस समय खुशियों, उल्लास और उमंग से सराबोर है।







