गाडरवारा में दुर्गा उत्सव समितियों की समस्या का कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह ने किया समाधान

गाडरवारा। नगर की सभी दुर्गा उत्सव समितियों द्वारा गठित माई की महापंचायत ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री और क्षेत्रीय विधायक उदय प्रताप सिंह से मुलाकात की। इस दौरान समितियों ने विद्युत विभाग से टीसी कनेक्शन की राशि से जुड़ी समस्या रखी।
दुर्गा उत्सव समितियों की प्रमुख मांग
नगर की दुर्गा उत्सव समितियों को विद्युत विभाग द्वारा अस्थाई टीसी कनेक्शन के लिए अतिरिक्त राशि जमा करनी पड़ रही थी। इस समस्या के चलते समितियों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया था। इसी समस्या के निराकरण के लिए माई की महापंचायत ने सामूहिक रूप से मंत्री से निवेदन किया।
मंत्री ने किया त्वरित समाधान
कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दुर्गा उत्सव समितियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तुरंत समाधान की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सभी समितियों की टीसी कनेक्शन की राशि वे स्वयं उपलब्ध कराएंगे।
समितियों ने जताया आभार
मंत्री के इस त्वरित एवं संवेदनशील निर्णय से नगर की सभी दुर्गा उत्सव समितियों में हर्ष और उत्साह का माहौल है। माई की महापंचायत ने कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम न केवल समितियों को आर्थिक राहत देगा, बल्कि मंत्री की जनसेवा, संवेदनशीलता और तत्परता का भी उदाहरण है।
क्षेत्र में बनी चर्चा
गाडरवारा सहित पूरे क्षेत्र में मंत्री उदय प्रताप सिंह की इस पहल की सराहना हो रही है। लोग इसे धार्मिक आयोजनों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और जनहितकारी सोच का प्रतीक बता रहे हैं।