क्राइममध्य प्रदेश

गाडरवारा में जघन्य वारदात: युवक को झाड़ियों में ले जाकर प्राइवेट पार्ट काटा, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

गाडरवारा (नरसिंहपुर) में डोंगरगांव थाना क्षेत्र में युवक पर जघन्य हमला। बदमाशों ने झाड़ियों में घसीटकर उसके प्राइवेट पार्ट को चाकू से काटा। ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, पुलिस पर त्वरित कार्रवाई की मांग।

गाडरवारा (नरसिंहपुर)। डोंगरगांव थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बदमाशों ने 25 वर्षीय युवक बसंत पाली को बीच सड़क से रोककर न सिर्फ झाड़ियों में घसीटकर ले गए बल्कि उसके साथ हैवानियत करते हुए उसके प्राइवेट पार्ट को चाकू से काट दिया। इस वारदात ने पूरे इलाके को दहशत और गुस्से से भर दिया है।

घटना ऐसे हुई

शाम ढलते वक्त बसंत पाली गाडरवारा से अपने ससुराल हीरापुर लौट रहा था। तभी रास्ते में एक हेलमेटधारी बाइक सवार ने उसे मदद के बहाने रोका। बसंत ने जैसे ही गाड़ी रोकी, पीछे से एक फोरव्हीलर आकर रुका और उसमें से कई बदमाश उतरकर उस पर टूट पड़े।

झाड़ियों में ले जाकर दी दर्दनाक यातना

हमलावरों ने बसंत को जबरन उठाकर सड़क किनारे की झाड़ियों में ले जाया। वहां उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और फिर चाकू से उसके प्राइवेट पार्ट को काट डाला गया। घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए।

गंभीर हालत में जबलपुर रेफर

घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल बसंत को तत्काल गाडरवारा के सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल

यह जघन्य कृत्य पूरे जिले में सनसनी का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों और पाल समाज के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस की कार्रवाई

डोंगरगांव थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!