गाडरवारा में गणेश उत्सव की तैयारियां जोश-ख़रोश के साथ, 27 अगस्त से शुरू होंगे कार्यक्रम

गाडरवारा। नगर में श्री गणेश उत्सव को लेकर पूरी तैयारी जोश और उत्साह के साथ चल रही है। नगर की गणेश उत्सव समितियां पंडाल सजाने और स्थापित करने में व्यस्त हैं, जबकि मूर्तिकार भगवान गणेश की प्रतिमाओं को रंगों और सजावट से अंतिम रूप दे रहे हैं।
बाजार में बढ़ी रौनक
27 अगस्त से शुरू होने वाले गणेश महोत्सव के मद्देनज़र नगर में गणेश प्रतिमाओं की दुकानों पर रौनक बढ़ गई है। इसके साथ ही पूजन सामग्री और श्रृंगार की दुकानों पर भी भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। श्रद्धालु बप्पा का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
पर्यावरण का विशेष ध्यान
इस बार पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) की मूर्तियों पर प्रतिबंध लगाया गया है ताकि पर्यावरण को नुकसान से बचाया जा सके। नगर पालिका द्वारा विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब-कुंड बनाए जाने की योजना है, जिससे जल स्रोतों का प्रदूषण रोका जा सके।
नगर में भक्ति और उल्लास का माहौल है। गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से पूरा गाडरवारा गूंज रहा है और उत्सव के कारण नगर में उत्साह का वातावरण बना हुआ है।