गाडरवारा में ककराघाट 11 हजार दीपों से जगमगाया, देवउठनी ग्यारस पर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना
भक्ति, आस्था और एकता का संदेश देता 11 हजार दीपों का सहस्त्र दीप प्रज्वलन

ककराघाट गाडरवारा (नरसिंहपुर)।
देवउठनी ग्यारस पर्व पर शनिवार की रात गाडरवारा का ककराघाट मां नर्मदा के जयकारों और दीपों की ज्योति से आलोकित हो उठा।
पीतांबरा धाम मंदिर के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा का पूजन-अर्चन और अभिषेक किया। घाट परिसर में दीपों की सुनहरी रोशनी फैलते ही वातावरण “जय नर्मदे” के जयघोष से गूंज उठा।
11 हजार दीपों से सजी मां नर्मदा की आराधना
इस वर्ष 11 हजार दीपक जलाकर श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा के चरणों में आस्था अर्पित की।
यह आयोजन लगातार चौथे वर्ष भव्य रूप से संपन्न हुआ।
सैकड़ों श्रद्धालु घाट पर एकत्र होकर दीपदान करते रहे और नदी तट पर दिव्य दृश्य उत्पन्न हुआ।
दीपोत्सव ने जगमगाया गाडरवारा का ककराघाट
पूरा घाट दीपों की श्रृंखलाओं से सजा हुआ दिखाई दिया, जिससे नर्मदा तट अद्भुत दृश्य में बदल गया।
लोगों ने दीपदान के साथ-साथ नदी की परिक्रमा, आरती और भजन कीर्तन में भाग लेकर अपनी श्रद्धा प्रकट की।
यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक बन चुका है।










