धर्ममध्य प्रदेश

गाडरवारा में ककराघाट 11 हजार दीपों से जगमगाया, देवउठनी ग्यारस पर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना

भक्ति, आस्था और एकता का संदेश देता 11 हजार दीपों का सहस्त्र दीप प्रज्वलन

ककराघाट गाडरवारा (नरसिंहपुर)।
देवउठनी ग्यारस पर्व पर शनिवार की रात गाडरवारा का ककराघाट मां नर्मदा के जयकारों और दीपों की ज्योति से आलोकित हो उठा।
पीतांबरा धाम मंदिर के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा का पूजन-अर्चन और अभिषेक किया। घाट परिसर में दीपों की सुनहरी रोशनी फैलते ही वातावरण “जय नर्मदे” के जयघोष से गूंज उठा।

ककराघाट Janta express live

11 हजार दीपों से सजी मां नर्मदा की आराधना

इस वर्ष 11 हजार दीपक जलाकर श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा के चरणों में आस्था अर्पित की।
यह आयोजन लगातार चौथे वर्ष भव्य रूप से संपन्न हुआ।
सैकड़ों श्रद्धालु घाट पर एकत्र होकर दीपदान करते रहे और नदी तट पर दिव्य दृश्य उत्पन्न हुआ।

ककराघाट Janta express live

दीपोत्सव ने जगमगाया गाडरवारा का ककराघाट

 

पूरा घाट दीपों की श्रृंखलाओं से सजा हुआ दिखाई दिया, जिससे नर्मदा तट अद्भुत दृश्य में बदल गया।
लोगों ने दीपदान के साथ-साथ नदी की परिक्रमा, आरती और भजन कीर्तन में भाग लेकर अपनी श्रद्धा प्रकट की।
यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक बन चुका है।

https://fktr.in/5v55Kxk

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!