गाडरवारा में इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम “विवेक एंटरप्राइज” का उद्घाटन

गाडरवारा। नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा नगर में इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम “विवेक एंटरप्राइज” का शुभारंभ मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राव उदयप्रतापसिंह के कर कमलों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने की।
प्रमुख अतिथियों ने दी शुभकामनाएँ
इस अवसर पर मंत्री महोदय एवं अन्य प्रमुख जनों ने महेश मालपानी एवं उनके परिजनों को नवीन प्रतिष्ठान की शुभकामनाएँ दीं।
ग्राहकों को वाहन की चाबी सौंपी
उद्घाटन समारोह की औपचारिकताओं के उपरांत, शोरूम से आज वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को मंत्री राव उदयप्रतापसिंह ने वाहन की चाबी सौंपी और उन्हें हेलमेट पहनकर सुरक्षित ड्राइविंग करने की सलाह दी।
नगर पालिका को इलेक्ट्रिक कचरा वाहन की सौगात
साथ ही, मंत्री महोदय ने नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा को नगर के घरों से कचरा एकत्रित करने हेतु इलेक्ट्रिक कचरा वाहन की चाबी सौंपी। इससे गाडरवारा में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ी मदद मिलेगी।