गाडरवारा में अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन: भव्य शोभायात्रा और प्रतिभाओं का सम्मान

गाडरवारा। नगर में अग्रवाल समाज द्वारा श्री श्री 1008 महाराजाधिराज अग्रसेन जी का जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया । अग्रसेन जयंती पर शोभा यात्रा निकली जो श्रीदेव लक्ष्मीनारायण मंदिर चांवड़ी से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई जगह जगह स्वागत हुआ ।
शोभा यात्रा में अग्रसेन जी की रथ पर सवार प्रतिमा एवं वाहन पर लगा तेलचित्र मुख्य आकर्षण केंद्र रहा । बेंडबाजो के साथ घोड़े पर सवार सामाजिक बंधु धर्म ध्वज लेकर चल रहे थे । शोभायात्रा का समापन श्रीदेव बाँके बिहारी मंदिर में महाआरती पूजा अर्चना प्रसाद वितरण के साथ हुआ ,इसके पश्चात मंदिर परिसर में अग्रवाल समाज के वरिष्ठ जनों की विशेष उपस्थिति में अग्रवाल समाज संगठन , महिला मंडल, अग्रवाल युवा परिषद ने तीन दिवसीय धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर समाज की प्रतिभाओ का सम्मान किया ।

जिसमे आरती व श्री गणेश वंदना पर में मिष्टी अग्रवाल, श्रीजी अग्रवाल, कुमारी प्रिजल, कुमारी सेजल का सम्मान हुआ। जिला स्तरीय स्केटिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मितेश अग्रवाल, जी मैंस में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले कुशाग्र गुप्ता , यूट्यूब की सिल्वर प्ले बटन से सम्मानित होने वाली श्रीमती बल्लवी अग्रवाल, शिक्षा दिवस पर महामहिम राज्यपाल एवं शिक्षा मंत्री से सम्मानित श्रीमती प्रियंका अग्रवालको स्मृति चिन्ह देकर विशेष प्रतिभा सम्मान दिया गया। कक्षा दसवीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दुष्यंत अग्रवाल, प्रनिशा अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल खुशी अग्रवाल का सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किए । कक्षा 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले रजत खजांची, तनु अग्रवाल, महक अग्रवाल, कुशाग्र गुप्ता, सुमित अग्रवाल, सृष्टि अग्रवाल का सम्मान हुआ।
स्वर्गीय सत्यनारायण अग्रवाल की स्मृति में सभी बच्चों को गिफ्ट प्रदान किए गए । मंदिर में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में लकी गेम कलेक्ट बैलून मे प्रथम पुरस्कार नैतिक अग्रवाल द्वितीय पुरस्कार आरव अग्रवाल, ढूंढते रह जाओगे में प्रथम पुरस्कार अनिका गुप्ता, द्वितीय पुरस्कार नितेश अग्रवाल व ग्लास के अंदर आपका नंबर में प्रथम पुरस्कार श्वेता अग्रवाल, द्वितीय पुरस्कार श्री कुंज अग्रवाल को मिला, बिंदी गेम में प्रथम पुरस्कार श्रीमती अर्चना अग्रवाल, द्वितीय पुरस्कार श्रीमती रचना अग्रवाल, तृतीय पुरस्कार श्रद्धा अग्रवाल को दिया गया।
मूंछे हो तो नाथूलाल जैसी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्रीमती किरण अग्रवाल, द्वितीय पुरस्कार श्रीमती रजनी खजांची, तृतीय पुरस्कार श्रीमती ममता अग्रवाल को प्राप्त हुआ।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अक्षत अग्रवाल, द्वितीय पुरस्कार अनिक अग्रवाल, तृतीय पुरस्कार देव अग्रवाल अग्रवाल को मिला । 3 वर्ष से 7 वर्ष तक की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आरना अग्रवाल, द्वितीय पुरस्कार शानवी खजांची, तृतीय पुरस्कार अधिरा अग्रवाल ने प्राप्त किया ,
8 से 12 वर्ष के प्रतिभागियों के लिए डांस प्रतियोगिता मैं प्रथम स्थान अथर्व अग्रवाल द्वितीय समर्थ अग्रवाल तृतीय पर स्थान आरोही अग्रवाल रही एवं 12 वर्षीय 18 वर्ष की आयु डांस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अयन गुप्ता, द्वितीय पुरस्कार विधि अग्रवाल, तृतीय पुरस्कार अनिका अग्रवाल को दिया गया इसके साथ ही खुला पिटारा अभिनय तुम्हारा युगल जोड़ी में प्रथम पुरस्कार श्रीमती शकुन कन्हैया अग्रवाल द्वितीय पुरस्कार श्रीमती रतना अग्रवाल, श्रीमती रीता अग्रवाल , तृतीय स्थान पर श्रीमती मृदुला श्रीमती साधना अग्रवाल रही।
आयोजन समिति द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मान करते हुए पुरस्कार वितरण किये । कार्यक्रम का संचालन अरविंद अग्रवाल आभार प्रदर्शन अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने किया अग्रसेन जयंती पर आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अग्रवाल समाज की सराहनीय भूमिका रही ।







